Sunday, July 6, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आज अमित शाह कोलकाता में नए यात्री टर्मिनल का उद्घाटन करेंगे

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार देर रात कोलकाता पहुंचे। जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बंगाल के वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। जानकारी के अनुसार शाह रविवार को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के पेट्रापोल में भारत-बांग्लादेश भूमि सीमा क्रॉसिंग पर एक नवनिर्मित यात्री टर्मिनल और एक कार्गो गेट का उद्घाटन करने वाले हैं। बता दें कि रविवार दोपहर को शाह कोलकाता में एक संगठनात्मक बैठक भी करने वाले हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कोलकाता यात्रा के बारे में भाजपा नेताओं ने बताया कि शाह यहां भाजपा के सदस्यता अभियान का शुभारंभ भी करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अमित शाह अपने प्रवास के दौरान दो सरकारी कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

मंत्रालय ने जारी किया बयान
मंत्रालय के मुताबिक, इसके जरिये पीएम नरेंद्र मोदी ने भारतीय भूमि पत्तन प्राधिकरण को सभी दक्षिण एशियाई देशों के साथ देश सांस्कृतिक और व्यापारिक संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए एक नई गति, दिशा और आयाम दिया है। बेनापोल सीएंडएफ स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव साजिदुर रहमान के मुताबिक, भारत निर्मित यह नया बुनियादी ढांचा एक सकारात्मक कदम है। इससे यात्रियों की आवाजाही और व्यापार में आसानी होगी। उन्होंने कहा कि क्रॉसिंग पर भीड़भाड़ कम होने से भविष्य में दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ाने में मदद मिलेगी।

20,000 यात्रियों की क्षमता
अंतरराष्ट्रीय परिवहन केंद्रों के मुकाबले पेट्रापोल यात्री टर्मिनल वीआईपी लाउंज, ड्यूटी फ्री दुकान, बुनियादी चिकित्सा सुविधा जैसी सभी आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। रोजाना 20,000 यात्रियों की क्षमता वाला यह नया टर्मिनल 59,800 वर्ग मीटर में बना है। इसके अलावा गृह मंत्री ईस्टर्न जोनल सांस्कृतिक केंद्र से बंगाल में भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत करेंगे। एजेंसी

70 फीसदी कारोबार का जरिया
भारत की पेट्रापोल और बांग्लादेश की बेनापोल क्रॉसिंग व्यापार और यात्री आवागमन दोनों ही नजरिये से दोनों देशों के लिए सबसे अहम जमीनी सीमा चौकियों में से एक है। दोनों देशों के बीच लगभग जमीन के जरिये होने वाला 70 फीसदी कारोबार इसी से होता है। यह गृह मंत्रालय की एक शाखा भारतीय भूमि बंदरगाह प्राधिकरण के तहत काम करता है। यह भारत का आठवां सबसे बड़ा अंतरराष्ट्रीय आव्रजन बंदरगाह भी है। यह भारत और बांग्लादेश के बीच सालाना 23.5 लाख से अधिक यात्रियों की आवाजाही की सुविधा देता है।

Popular Articles