भारत और अमेरिका का सुरक्षा सहयोग आने वाले वर्षों में बेहद अहम साबित होगा। ये दावा किया है कि शीर्ष अमेरिकी अधिकारी रिचर्ड वर्मा ने। वर्मा ने हाल ही में भारत का दौरा किया और अब एक ब्लॉग में उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच सहयोग की अपार संभावनाओं पर बात की और दावा किया कि दोनों देशों का सहयोग वैश्विक स्तर पर गेमचेंजर साबित हो सकता है। रिचर्ड वर्मा ने जो बाइडन के उस बयान का समर्थन किया, जिसमें बाइडन ने कहा था कि भारत और अमेरिका के संबंध 21वीं सदी की दिशा तय करेंगे। भारतवंशी रिचर्ड वर्मा, अमेरिका के विदेश विभाग में मैनेजमेंट एंड रिसोर्स विभाग के डिप्टी सेक्रेटरी पद पर तैनात हैं और वह भारत में बतौर अमेरिका के राजनयिक भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। रिचर्ड वर्मा ने अपने ब्लॉग में लिखा कि ‘जैसा कि जो बाइडन और पीएम मोदी ने कहा है कि भारत और अमेरिका का एक दूसरे पर पड़ने वाला असर बेहद अहम है, लेकिन हम दुनिया के लिए क्या कर सकते हैं, यह ज्यादा अहम है। खाद्य सुरक्षा, महामारी से निपटना और डिजिटल अर्थव्यवस्था ऐसे क्षेत्र हैं, जहां दोनों देश बहुत कुछ कर सकते हैं।’ रक्षा, लोकतांत्रिक मूल्य और तकनीक, ऐसे तीन अहम क्षेत्र हैं, जहां दोनों देशों में सहयोग अहम है और बीते कुछ दशकों में दोनों देशों के संबंधों के विकास में काफी प्रगति भी हुई है। रिचर्ड वर्मा ने लिखा कि आज जो हम खतरे देख रहे हैं, वो असल में हैं, लेकिन साथ मिलकर हम अपनी क्षमताओं को बढ़ा सकते हैं। जानकारियों का आदान-प्रदान बढ़ा सकते हैं और समुद्री सीमाओं की रक्षा और जागरुकता बढ़ा सकते हैं। पूरे हिंद प्रशांत महासागर की सुरक्षा में भारत की भूमिका खास रहेगी।