Tuesday, July 1, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आईपीएस तृप्ति भट्ट ने गोद लिया बदरीनाथ थाना

40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार की सेनानायक तृप्ति भट्ट (आईपीएस) ने बदरीनाथ थाना गोद लिया है। वे इस थाने को विकसित करेंगी। सोमवार को बदरीनाथ पहुंचीं आईपीएस तृप्ति भट्ट ने बदरीनाथ के दर्शन करने के बाद थाने का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने चेकलिस्ट तैयार कर थाने में वर्तमान व्यवस्थाएं, मौजूद कमियों, क्षेत्र के क्राइम ग्राफ, सुरक्षा प्रबंधन और पुलिस कर्मियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं बैरक, कार्यालय, भोजनालय और शौचालयों की स्थिति का जायजा लिया।

आईपीएस तृप्ति भट्ट की पहली नियुक्ति वर्ष 2017 से 2019 तक एसपी के पद पर चमोली जिले में हुई थी। इस दौरान आईपीएस तृप्ति भट्ट ने पुलिस कल्याण और कार्यप्रणाली में सुधार के लिए कई उल्लेखनीय कार्य किए थे। इनमें राज्य का पहला वर्चुअल पुलिस स्टेशन शुरू करना उनकी एक प्रमुख और अभिनव पहल रही थी। अब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विजन के तहत आदर्श थाने की अवधारणा साकार करने के लिए आईपीएस तृप्ति भट्ट ने एक अभिनव पहल शुरू करते हुए बदरीनाथ थाना को गोद लिया है। सोमवार को बदरीनाथ धाम के दर्शनों के बाद तृप्ति भट्ट ने बदरीनाथ कोतवाली को गोद लेने की प्रक्रिया पूरी की।

बदरीनाथ। सेनानायक तृप्ति भट्ट ने बदरीनाथ मंदिर सुरक्षा में तैनात एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड (एटीएस) के जवानों को भी ब्रीफ कर आवश्यक निर्देश जारी किए। उन्होंने एटीएस द्वारा तैयार किए गए टास्क की मॉनीटरिंग की। भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में लगातार चेकिंग-फ्रिस्किंग, अभिसूचना संग्रह, सत्यापन पर विशेष ध्यान देते हुए संयुक्त अभियान चलाने के निर्देश दिए। महिलाओं की सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने और दर्शन के दौरान बुजुर्ग, बीमार और दिव्यांगों को प्राथमिकता देने को कहा।

Popular Articles