Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

आंध्र प्रदेश को आज अमित शाह देंगे उपहार

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को आंध्र प्रदेश को कई उपहार देने वाले है। इसके तहत शाह आज विजयवाड़ा में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन संस्थान (एनआईडीएम) और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) के परिसर का उद्घाटन करेंगे। साथ ही आज वे एनडीआरएफ के 20वें स्थापना दिवस समारोह में भी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे और 200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। मामले में गृह मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि अब भारत में आपदा प्रबंधन में राहत पर मुख्य फोकस करने के बजाय जीरो कैजुअल्टी का लक्ष्य रखा जा रहा है, यानी आपदाओं के दौरान किसी की भी जान नहीं जाए। इसको लेकर अमित शाह रविवार को तीन महत्वपूर्ण केंद्रों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें एनआईडीएम का दक्षिणी परिसर, एनडीआरएफ की 10वीं वाहिनी और क्षेत्रीय प्रतिक्रिया केंद्र (आरआरसी) सुपौल का परिसर शामिल है। साथ ही शाह हैदराबाद में राष्ट्रीय पुलिस अकादमी में एक नए शूटिंग रेंज का भी शिलान्यास करेंगे। इसमें पुलिस अधिकारियों को फायरिंग का प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 10 लेन होगी और ये सभी मौसम में उपयोग किया जा सकेगा। बता दें कि इस रेंज के निर्माण में 27 करोड़ रुपये की लागत लगने वाली है। साथ ही यह सुविधा तकनीकी रूप से उन्नत होगी और अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार बनाई जाएगी।

Popular Articles