प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दुनिया की सबसे ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग देश को समर्पित करेंगे। सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण इयह टनल 13,000 फुट ऊंचाई पर बनी सबसे लंबी सुरंग है। डबल लेन वाला यह ऑल वेदर टनल अरुणाचल प्रदेश के पश्चिम कामिंग और तवांग जिले को जोड़ेगा। एलएसी तक पहुंचने वाली यह एक मात्र रास्ता है। इसके अलावा पीएम ईटानगर में 20 से अधिक परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास भी करेंगे। प्रधानमंत्री असम और अरुणाचल प्रदेश की दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार शाम को तेजपुर पहुंचे, जहां असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने उनकी अगवानी की। प्रधानमंत्री यहां से काजीरंगा राष्ट्रीय उद्यान पहुंचे। यहां रात्रि विश्राम के बाद सुबह काजीरंगा अभयारण्य का भ्रमण करेंगे। यहां से पीएम ईटानगर जाएंगे। पीएम मोदी शनिवार को होलोंगाथर में प्रसिद्ध अहोम योद्धा लचित बोरफुकन की 125 फुट ऊंची प्रतिमा का अनावरण करेंगे। इसे ‘स्टैच्यू ऑफ वैलोर ‘ नाम दिया गया है। मोदी जोरहाट के मेलेंग मेटेली पोथार में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और 18 हजार करोड़ की परियोजनाओं का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन, लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री सिलीगुड़ी में सार्वजनिक रैली करेंगे।
प्रधानमंत्री 768 करोड़ रुपए की लागत से डिगबोई रिफाइनरी के विस्तार का गुवाहाटी में आईओसीएल के बेथकुची टर्मिनल का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन करेंगे। 510 करोड़की लागत से गुवाहाटी रिफाइनरी के 1 मिलियन मीट्रिक टन से 1.2 मिलियन मीट्रिक टन तक विस्तार की आधारशिला रखेंगे। पीएम बरौनी से गुवाहाटी तक 3,992 करोड़ की लागत वाली पाइपलाइन परियोजना का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा भी अन्य परियोजनाओं का आधारशिला व उद्घाटन करेंगे।