प्रदेश के अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों को पिछले दो महीने से रुका वेतन मिलेगा। शासन ने राज्य आकस्मिकता निधि से इस मद में 10 करोड़ रुपये जारी किए हैं। सचिव उच्च शिक्षा शैलेश बगौली की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है।
प्रदेश के कुछ अशासकीय महाविद्यालयों के शिक्षकों का तीन महीने तो अधिकतर का पिछले दो महीने से वेतन रुका है। इससे इन महाविद्यालयों के शिक्षकों में नाराजगी थी, लेकिन शासन ने अब शिक्षकों का वेतन जारी कर दिया है। उच्च शिक्षा सचिव शैलेश बगौली की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि गैर सरकारी महाविद्यालयों को सहायता अनुदान वेतन भत्ते आदि के लिए धनराशि जारी की गई है।