चालकों की कमी से रोडवेज की चार सेवाओं का संचालन ठप रहा। ऐसे में यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश में वाहनों की तलाश में यात्री स्टेशन में भटकते रहे।
रोडवेज डिपो में चालकों की कमी से बस संचालन पटरी पर नहीं आया है। डिपो से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार को टनकपुर, बेतालघाट-दिल्ली, लमगड़ा दिल्ली, सायंकालीन देहरादून सेवाओं का संचालन ठप रहा। यात्री बस कड़ाके की ठंड में रोडवेज स्टेशन में बस का इंतजार करते रहे, लेकिन उन्हें मायूसी हाथ लगी। मजबूर होकर उन्हें टैक्सी स्टैंड और केमू स्टेशन का रुख करना पड़ा। रोडवेज के सहायक महाप्रबंधक राजेंद्र कुमार ने बताया कि स्थगित सेवाओं के संचालन के प्रयास किए जा रहे हैं।