जिले के धौलादेवी ब्लॉक की काफली ग्राम पंचायत में पंचायत चुनाव के दौरान जनता ने अनोखा संदेश देते हुए एक ही परिवार के दो सदस्यों को अलग-अलग पदों पर चुना है।
सुमित लाला साह को ग्राम प्रधान के रूप में पहले ही निर्विरोध चुना जा चुका है, वहीं उनकी पत्नी कविता साह ने 292 मतों के साथ बीडीसी सदस्य पद पर जीत दर्ज की है। उन्होंने अपनी निकटतम प्रतिद्वंदी सरस्वती देवी को 72 मतों के अंतर से हराया।
यह पहली बार है जब काफली पंचायत में पति-पत्नी दोनों स्थानीय सत्ता में आए हैं। दोनों ने क्षेत्र के समग्र विकास को अपनी प्राथमिकता बताया है। ग्रामीणों में इस नई जोड़ी को लेकर खास उत्साह है और लोग पंचायत के बदलाव की उम्मीद कर रहे हैं।