अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक (DNI) तुलसी गबार्ड ने कहा है कि पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करना अमेरिका के लिए सम्मान की बात है और वह दोनों देशों के बीच मित्रता को मजबूत करने को लेकर तत्पर हैं। मोदी ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक के लिए अमेरिका पहुंचने के बाद गबार्ड से मिलकर आतंक-रोधी मामले, साइबर सुरक्षा व उभरते खतरों में खुफिया सहयोग पर द्विपक्षीय बातचीत की। पीएम के देश लौटने के बाद गबार्ड ने ‘एक्स’ पर लिखा, भारत के पीएम लोकप्रिय व्यक्ति हैं। मैं भारत-अमेरिका मैत्री और मजबूत बनाने को तत्पर हूं। गबार्ड से मुलाकात के बाद मोदी ने उन्हें भारत-अमेरिका मित्रता की ‘प्रबल समर्थक’ बताया। मोदी ने कहा, वाशिंगटन में गबार्ड से मिलकर उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी और भारत-अमेरिकी मित्रता के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की। चर्चा में आतंकवाद, साइबर सुरक्षा व उभरते खतरों से निपटने के लिए खुफिया सहयोग बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया।कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ हुई मुलाकात की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने भारत के हितों को ध्यान में रखकर अपना पक्ष रखा। हम हमेशा पार्टी के हितों के अनुसार बात नहीं कर सकते। थरूर ने कहा कि पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा से भारत के लोगों के लिए कुछ सार्थक परिणाम सामने आए हैं। ट्रंप के कार्यभार संभालने के बाद मोदी का चौथा विश्व नेता के रूप में उनसे मिलना भारत की बढ़ती वैश्विक महत्वाकांक्षा को दर्शाता है। लांकि, थरूर ने यह भी कहा कि इस यात्रा से जुड़े कुछ सवालों के जवाब अब तक नहीं मिले हैं।अमेरिका में भारत के पूर्व राजदूत ने कहा है कि 26/11 मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को भारत प्रत्यर्पित करने के बारे में अमेरिकी राष्ट्रपति की घोषणा संदेश देती है कि जो ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं या साझेदारी अथवा भारतीय हितों को खतरा पहुंचा रहे हैं, उन्हें सतर्क हो जाना चाहिए। तरणजीत संधू बोले, मोदी-ट्रंप के साझा बयान में उन तत्वों पर कार्रवाई की भी बात की गई है जो दोनों देशों की कूटनीतिक सुरक्षा और संप्रभुता को खतरा पहुंचाते हैं।