Wednesday, July 9, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिकी राष्ट्रपति कैबिनेट बैठक में बोले: पुतिन से ‘खुश नहीं’; यूक्रेन में ‘लोगों की हत्या’ का दोषी भी ठहराया

रूस और यूक्रेन संघर्ष में रूस की तरफ से लगातार हो रहे हमले को लेकर एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नाराजगी जताई है। मंगलवार को व्हाइट हाउस में हुई बैठक में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन पर लगातार हो रहे हमले के चलते वे रूसी राष्ट्रपती व्लोदिमीर पुतिन से नाराज है। ट्रंप ने कहा कि ये युद्ध बहुत से लोगों की जान ले चुका है और अभी भी ये सिलसिला जारी है। साथ ही ट्रंप ने माना कि उन्होंने पहले यह सोचा था कि पुतिन को मना कर युद्ध रुकवा सकते हैं, लेकिन यह काम काफी मुश्किल साबित हुआ।

पहले किया था पुतिन का समर्थन
बता दें कि इससे पहले ट्रंप ने अपने पिछले चुनाव प्रचार में दावा किया था कि वे रूस-यूक्रेन युद्ध को जल्द खत्म कर सकते हैं। हालांकि अब उन्होंने स्वीकार किया है कि पुतिन शांति की दिशा में कोई कदम नहीं उठा रहे हैं। ट्रंप ने कुछ दिन पहले पुतिन से फोन पर बात की थी, जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह युद्ध रोकना चाहते हैं। इतना ही नहीं बीते सोमवार को इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के साथ डिनर के दौरान भी ट्रंप ने कहा था कि मैं राष्ट्रपति पुतिन से बिल्कुल भी खुश नहीं हूं।

यूक्रेन को फिर भेजेंगे हथियार
कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने यह भी बताया कि अमेरिका अब यूक्रेन को फिर से रक्षात्मक हथियार भेजेगा, जबकि पहले उन्होंने हथियार भेजने पर रोक लगाई थी। उन्होंने कहा कि पुतिन इंसानों के साथ सही व्यवहार नहीं कर रहे। बहुत लोगों की मौत हो रही है, इसलिए हमने यूक्रेन को हथियार भेजने की मंजूरी दी है। साथ ही ट्रंप से जब पूछा गया कि हथियार भेजने पर रोक लगाने का फैसला किसने लिया था, तो उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि मुझे नहीं पता, आप ही बताइए।

यूक्रेन को अमेरिका से मिला सबसे बेहतरीन हथियार
इसके साथ ही अंत में ट्रंप ने कहा कि यूक्रेन के लोग बहादुर हैं, और हमने उन्हें सबसे बेहतरीन हथियार दिए। अगर उन्हें ये हथियार नहीं मिलते, तो शायद यह युद्ध सिर्फ 3-4 दिन चलता। गौरतलब है कि राष्ट्रपति ट्रंप के ताजा बयान यह दिखाते हैं कि उनका रूस और यूक्रेन को लेकर नजरिया अब पहले जैसा नहीं रहा, और यह युद्ध उनकी विदेश नीति के लिए बड़ी चुनौती बनता जा रहा है।

Popular Articles