Wednesday, December 3, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिकी टैरिफ और ट्रंप के बयानों पर संसद में हंगामा, राज्यसभा में मंत्री पीयूष गोयल ने दिया जवाब

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा भारत पर 25% टैरिफ लगाए जाने की घोषणा और उनकी ओर से भारतीय अर्थव्यवस्था पर की गई टिप्पणी को लेकर संसद के दोनों सदनों में जोरदार हंगामा देखने को मिला।

राज्यसभा में वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने इस मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि भारत और अमेरिका के बीच चार दौर की द्विपक्षीय वार्ता हो चुकी है, जिसमें आयात पर 10-50% टैरिफ जैसे मुद्दों पर भी चर्चा हुई है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि भारत अपने आर्थिक हितों की रक्षा के लिए हर जरूरी कदम उठाएगा।

विपक्ष की पीएम से जवाब की मांग

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोकसभा में कहा कि ट्रंप ने 30 से अधिक बार युद्धविराम का दावा किया है, 25% टैरिफ लगाने की बात की है, तो प्रधानमंत्री मोदी जवाब क्यों नहीं दे रहे?” उन्होंने सवाल किया कि भारत की अर्थव्यवस्था पर नियंत्रण किसके पास है?

संसद की कार्यवाही कई बार स्थगित

  • राज्यसभा की कार्यवाही पहले 12 बजे तक, फिर 4:30 बजे तक स्थगित की गई।
  • लोकसभा की कार्यवाही दो बार – दोपहर 2 बजे और 4 बजे तक के लिए स्थगित हुई।
  • हंगामे की मुख्य वजह रही ट्रंप का टैरिफ बयान, बिहार एसआईआर, और ऑपरेशन सिंदूर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी।

विपक्ष लगातार यह मांग कर रहा है कि इन मुद्दों पर खुद प्रधानमंत्री संसद में आकर स्थिति स्पष्ट करें।

 

Popular Articles