Saturday, December 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव आज

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मंगलवार यानी 5 नवंबर को मतदान होगा। भारतीय समय के अनुसार मतदान शाम करीब साढ़े चार बजे शुरू होगा। रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप (78) और डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रत्याशी कमला हैरिस (60) के बीच मुख्य मुकाबला है। 16 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर इनके भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान खत्म होने के बाद ही मतगणना शुरू हो जाएगी और कल नतीजे आने की भी उम्मीद है। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रिपब्लिकन और डेमोक्रेट पार्टी ने पूरी ताकत झोंक दी है। दोनों पार्टियों के समर्थकों ने भी जोर-शोर से प्रचार अभियान चलाया। इनमें एक नाम टेस्ला और स्पेस-एक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क का भी रहा, जिन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का समर्थन करने के बाद वोटरों को अपने अभियान से जोड़ने के लिए लॉटरी तक का एलान कर दिया। मस्क ने शर्त रखी कि संविधान के समर्थन में उनकी याचिका पर हस्ताक्षर करने वाले लॉटरी विजेता को 10 लाख डॉलर तक इनाम दिया जाएगा। हालांकि, अब यह खुलासा हुआ है कि इस लॉटरी में जीतने वाले लोग ‘कहीं से भी’ या ‘कोई भी’ नहीं होता था, बल्कि लॉटरी में ऐसे शख्स को चुना जाता था, जो कि मस्क के एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा प्रवक्ता साबित हो। अमेरिका के सबसे संपन्न और पढ़े लिखे समुदायों में भारतवंशी शीर्ष पर हैं। गौर करने वाली बात ये है कि अब भारतवंशी, अमेरिकी राजनीति में भी अपनी पकड़ बना रहे हैं और बड़ी संख्या में चुनावी राजनीति का हिस्सा बन रहे हैं। अमेरिका में अभी विभिन्न राज्यों की विधानसभाओं के साथ ही स्थानीय निकाय के चुनाव भी चल रहे हैं। इन चुनावों में तीन दर्जन से भी ज्यादा भारतवंशी उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं।

Popular Articles