अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की रेस खत्म होने में कुछ ही घंटे का वक्त बचा है। उपराष्ट्रपति कमला हैरिस वाशिंगटन डीसी पहुंच चुकी हैं। उनकी चुनाव वॉच पार्टी वॉशिंगटन डीसी की हॉवर्ड यूनिवर्सिटी में हो रही है। यानी हैरिस और उनके उपराष्ट्रपति पद उम्मीदवार टिम वॉल्ट्ज अपने समर्थकों कि साथ नतीजे वहीं से देखेंगे। यह वही यूनिवर्सिटी है, जहां कमला हैरिस ने अपनी पढ़ाई की थी। वहीं, पूर्व राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने फ्लोरिडा में ही मतदान किया और मतगणना की दौरान नतीजे भी वहीं देखेंगे। बड़ी संख्या में ट्रंप समर्थक भी फ्लोरिडा पहुंच रहे हैं।
इस बीच चुनाव नतीजों के दौरान गड़बड़ी न हो इसके लिए बड़े पैमाने पर पुलिस बंदोबस्त व्हाइट हाउस और हॉवर्ड यूनिवर्सिटी के इलाके में किया गया है। व्हाइट हाउस की करीब से निगरानी के लिए ऑनलाइन सीक्रेट सर्विस के साथ साथ मेट्रोपोलिटन पुलिस के अतिरिक्त दस्तों को तैनात किया गया है। साल 2020 के चुनाव नतीजों के दौरान ट्रंप और बाइडन समर्थकों के बीच हुई झड़प में कई लोगों को चोट भी लगी थी। पिछले अनुभवों के मद्देनजर ही इस बार विशेष एहतियात भी बरती जा रही है और खास निगरानी भी हो रही है।
इस बीच अमेरिकी कैपिटल हिल पुलिस ने मतदान वाले दिन एक व्यक्ति को गैसोलीन की तीखी गंध और ब्लो टॉर्च की बरामदगी के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। इस शख्स को कैपिटल के विजिटर सेंटर पर स्क्रीनिंग के दौरान पकड़ा।





