Sunday, December 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिका में टिकटॉक पर प्रतिबंध वाले बिल के खिलाफ यूजर्स ने खोला मोर्चा

चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक की मूल कंपनी को उसे छह महीने में बेचने के लिए मजबूर करने वाले अथवा अमेरिका में हमेशा के लिए पाबंदी वाले बिल को लेकर एप यूजर्स ने मोर्चा खोला है। इन यूजर्स ने बिल को खारिज करने की मांग बुलंद कर दी है। अमेरिकी कांग्रेस पैनल ने बृहस्पतिवार को इस बिल को मंजूरी दी है, अब सीनेट में इस पर वोटिंग होनी है। टिकटॉक की ओर से उपभोक्ताओं को नोटिफिकेशन भेजकर उनसे इस बिल का विरोध करने और टिकटॉक को बंद किए जाने से रोकने की अपील की गई थी। इसमें उपभोक्ताओं से उनके क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बिल के विरोध में वोट करने की मांग की गई। 

अमेरिकी कांग्रेस में काम करने वाले एक कर्मचारी के मुताबिक उनके पास दर्जनों कॉल आए हैं जिनमें बिल का विरोध करते हुए टिकटॉक को बिकने से रोकने की मांग की गई है। 20 सांसदों के क्रास पार्टी समूह ने बिल का प्रस्ताव दिया है। यह समूह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मामलोें पर विचार करने वाली सेलेक्ट समिति काभी हिस्सा है।

Popular Articles