चीनी सोशल मीडिया एप टिकटॉक की मूल कंपनी को उसे छह महीने में बेचने के लिए मजबूर करने वाले अथवा अमेरिका में हमेशा के लिए पाबंदी वाले बिल को लेकर एप यूजर्स ने मोर्चा खोला है। इन यूजर्स ने बिल को खारिज करने की मांग बुलंद कर दी है। अमेरिकी कांग्रेस पैनल ने बृहस्पतिवार को इस बिल को मंजूरी दी है, अब सीनेट में इस पर वोटिंग होनी है। टिकटॉक की ओर से उपभोक्ताओं को नोटिफिकेशन भेजकर उनसे इस बिल का विरोध करने और टिकटॉक को बंद किए जाने से रोकने की अपील की गई थी। इसमें उपभोक्ताओं से उनके क्षेत्र के प्रतिनिधियों से बिल के विरोध में वोट करने की मांग की गई।
अमेरिकी कांग्रेस में काम करने वाले एक कर्मचारी के मुताबिक उनके पास दर्जनों कॉल आए हैं जिनमें बिल का विरोध करते हुए टिकटॉक को बिकने से रोकने की मांग की गई है। 20 सांसदों के क्रास पार्टी समूह ने बिल का प्रस्ताव दिया है। यह समूह चीनी कम्युनिस्ट पार्टी के मामलोें पर विचार करने वाली सेलेक्ट समिति काभी हिस्सा है।