Thursday, January 1, 2026

Top 5 This Week

Related Posts

अमेरिका ने चीन में जबरन मजदूरी वाले नए सामान पर लगाया प्रतिबंध

अमेरिका ने चीन को बड़ा झटका देते हुए नए प्रतिबंध लगा दिए हैं। अमेरिका की ओर से इस बार जबरन मजदूरी को लेकर चीनी सरकार की ओर से बनाए नियमों पर पाबंदी लगाई है।  अमेरिकी गृह सुरक्षा मंत्रालय ने घोषणा की है कि वह एक चीनी स्टील निर्माता और एक कृत्रिम स्वीटनर निर्माता से अमेरिका आने वाले माल पर पाबंदी लगा रहा है। वहीं दूसरी ओर चीन सरकार ने दावों को झूठ बताकर खारिज कर अपनी नीति का बचाव किया है। उसने कहा, दोनों ही कंपनियों पर चीन के शिनजियांग क्षेत्र में जबरन मजदूरी कराने में शामिल होने का आरोप है। इस कार्रवाई से अमेरिका में आयातित ऐसे उत्पादों का दायरा व्यापक हो गया है जो चीन में मानवाधिकार हनन से जुड़े हैं।मंत्रालय ने कहा, उइघर जबरन श्रम रोकथाम अधिनियम के तहत इकाई सूची में शामिल होने से पहली बार चीन स्थित स्टील कंपनी या एस्पार्टेम स्वीटनर व्यवसाय को अमेरिकी कानून प्रवर्तन द्वारा लक्षित किया गया है। नीति से संबंधित मंत्री रॉबर्ट सिल्वर्स ने कहा, आज की कार्रवाई अमेरिकी आपूर्ति शृंखलाओं से जबरन श्रम को खत्म करने और सभी के लिए मानव अधिकारों के हमारे मूल्यों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है। उन्होंने कहा कि, हम ऐसी संस्थाओं की पहचान करना जारी रखेंगे और उन लोगों को जवाबदेह ठहराएंगे जो शोषण व दुरुपयोग से लाभ कमाना चाहते हैं। राष्ट्रपति जो बाइडन के 2021 में कानून लागू करने के बाद शिनजियांग में मुस्लिम अल्पसंख्यकों के खिलाफ बीजिंग द्वारा मानवाधिकारों के हनन के ये आरोप लगाए गए हैं। चीन ने आतंक से लड़ने और स्थिरता सुनिश्चित करने के रूप में अपनी प्रथा व नीति का बचाव किया है। उसने कहा, अमेरिका को दूसरे देशों के संप्रभु मामलों में दखल का अधिकार नहीं है।

Popular Articles