अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा पर टैरिफ लगाने का एलान किया था, जिसके जवाब में कनाडा ने भी अमेरिकी उत्पादों पर टैरिफ लगाने का फैसला कर लिया। अब कनाडा के पीएम कदम पीछे खींचने को तैयार नहीं हैं। कनाडा सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि अगर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप टैरिफ में कनाडा को कुछ छूट देने पर विचार करते हैं तो भी कनाडा के पीएम जवाबी टैरिफ लगाएंगे। अधिकारी ने ये भी बताया कि पीएम जस्टिन ट्रूडो और अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के बीच फोन पर बात हुई है।