Wednesday, July 2, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अपनी ही सरकार का मखौल उड़ा रहे पाकिस्तानी

पहलगाम हमले के बाद भारत की तरफ से उठाए गए सख्त कदमों को लेकर पाकिस्तान में एक तरफ बेचैनी का माहौल दिख रहा है तो दूसरी तरफ खुद पाकिस्तानी ही अपनी सरकार का मखौल उड़ाने से नहीं चूक रहे। सोशल मीडिया मंचों ऐसे पोस्ट, मीम्स और वीडियो से अटे पड़े हैं जो बताते हैं कि पाकिस्तान की बदहाली से जनता कितनी परेशान है। सबसे ज्यादा टिप्पणियां सिंधु जल संधि निलंबित करने और भारत की ओर संभावित सैन्य कार्रवाई को लेकर जा रही हैं। मसलन, एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, भारत पानी रोक लेगा…लेकिन ये तो वैसे भी नहीं आता है। वहीं, एक वीडियो में एक लड़का नदी में छलांग लगाता दिख रहा और साथ में कैप्शन दिया गया है-भारत पानी रोके, इससे पहले नहा तो लूं। फैजान नामक एक यूजर से चेहरे पर साबुन लगाए एक व्यक्ति की तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा-इंडिया पानी दो, आंख में साबुन चला गया है। कुछ यूजर्स आतंकियों को शह देने पाकिस्तान की नीति पर भी कटाक्ष करते नजर आए। एक व्यक्ति ने लिखा, हालत पहले से ही खराब है, काफी सोच-समझकर पंगा लेना चाहिए था। अब तो हिसाब होकर रहेगा। एक जगह एक फिल्म पोस्टर में हीरो-हीरोइन के डॉयलाग को कुछ इस तरह दर्शाया गया है-मैं तुम्हें बर्बाद कर दूंगी (भारत) और मैं बर्बाद होना चाहता हूं (पाकिस्तान)।

ऐसी ही तमाम मजेदार पोस्ट के बीच पाकिस्तान की सैन्य क्षमता का मजाक बनाने वाले पोस्ट को भी काफी पसंद किया जा रहा है। इसमें एक व्यक्ति को दुपहिया वाहन पर बैठे दिखाया गया है, जिसे गत्ते के टुकड़ों से हवाई जहाज का आकार दिया गया है। इसमें लिखा गया है-हम इसके सहारे भारत का मुकाबला करेंगे।

Popular Articles