Monday, December 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

अगले साल आर-पार हो जाएगी सिलक्यारा सुरंग

एक अनुमान के मुताबिक अगले साल जनवरी माह तक यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा सुरंग आर-पार हो जाएगी। भूस्खलन वाले हादसे के बाद सुरंग निर्माण कार्य जोरों पर है। सिलक्यारा छोर से ड्रिफ्ट तैयार कर करीब 20 मीटर तक मलबा हटा लिया गया है। वहीं, बड़कोट पोलगांव छोर से करीब 35 मीटर तक सुरंग की खोदाई कर ली गई है।पिछले साल 12 नवंबर को यमुनोत्री हाईवे पर निर्माणाधीन सिलक्यारा-पोलगांव सुरंग में भूस्खलन वाला हादसा हुआ था, जिसके चलते सुरंग के अंदर काम कर रहे 41 श्रमिक फंस गए थे, जिन्हें 17 दिन तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद सकुशल निकाला गया था। हादसे के बाद ढाई महीने तक सुरंग का निर्माण कार्य बंद रहा। इसी साल 23 जनवरी को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कार्यदायी संस्था एनएचआईडीसीएल(राष्ट्रीय राजमार्ग और अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड) को काम शुरु करने की अनुमति दी, जिसके बाद सुरंग के बड़कोट छोर से तो निर्माण शुरु हो गया था। लेकिन भूस्खलन का मलबा हटाने में सफलता नहीं मिलने के चलते सिलक्यारा छोर से काम शुरु नहीं हो पाया। बाद में सिलक्यारा छोर से ड्रिफ्ट बनाकर मलबा हटाने का निर्णय लिया गया। निर्माण कंपनी नवयुगा से जुड़े सूत्रों के अनुसार ड्रिफ्ट बनाकर मलबा हटाने का फार्मूला सही साबित हुआ है, जिसकी बदौलत सुरंग के सिलक्यारा छोर से एक कोने से करीब 20 मीटर तक मलबा हटा लिया गया है। वहीं, बड़कोट छोर से भी सुरंग निर्माण कार्य जोरों पर है। जहां से अभी तक 35 मीटर सुरंग की खोदाई की गई है। सूत्रों के मुताबिक कोई बड़ी बाधा नहीं आई तो अगले साल तक सुरंग निर्माण का काम पूरा हो सकता है।

 

Popular Articles