अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और दिग्गज अरबपति एलन मस्क के खिलाफ प्रदर्शन तेज हो गए हैं। शनिवार को देशभर के अलग-अलग हिस्सों में हैंड्स ऑफ रैलियां निकाली गईं। रैली में प्रदर्शनकारियों ने ट्रंप के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वह पागल है और अमेरिका को मंदी की ओर धकेलने जा रहा है। डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के विरोध में लोग सड़क पर उतरे। लोगों ने सरकारी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने, टैरिफ, अर्थव्यवस्था, मानवाधिकार और अन्य मुद्दों को लेकर वॉशिंगटन, न्यूयॉर्क, ह्यूस्टन, फ्लोरिडा, कोलारोडो और लॉस एंजिलिस ने रैली निकाली। मैनहट्टन में निकाली गई रैली में न्यूयॉर्क की चित्रकार शाइना केसनर ने कहा कि मैं बहुत गुस्से में हूं। कथित श्वेत दुष्कर्मियों का एक समूह हमारे देश को नियंत्रित कर रहा है। वॉशिंगटन के नेशनल मॉल पर निकाली गई रैली में बाइक टूर गाइड डायने कोलिफ्रैथ ने कहा कि हमारे साथ 100 लोग हैं जो न्यू हैम्पशायर से बस और वैन से ट्रंप प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने आए हैं। हमें दुनियाभर में अपने सहयोगियों को खोना पड़ रहा है। यहां तबाही मची हुई है। वो हमारी सरकार को खत्म कर रहा है।
लॉस एंजिलिस में एक महिला ने झंडा लहराया। इस पर लिखा था कि मेरे गर्भाशय से बाहर निकल जाओ। महिला ने ट्रंप की गर्भपात विरोधी नीतियों के खिलाफ आवाज उठाई। कोलोराडो के डेनवर में लोगों पे कहा कि अमेरिका के लिए कोई राजा नहीं। लंदन में निकाली रैली में अमेरिकी-ब्रिटिश नागरिकता वाली लिज चैंबरलिन ने कहा कि अमेरिका में जो कुछ हो रहा है, वह हर किसी की समस्या है। यह आर्थिक पागलपन है। वह हमें वैश्विक मंदी की ओर धकेलने जा रहा है। बर्लिन में सेवानिवृत्त सुसैन फेस्ट ने कहा कि ट्रंप ने सांविधानिक संकट पैदा कर दिया है। वह आदमी पागल है।