हेमंत सोरेन को गिरफ्तार किये जाने के बाद धनबाद जिला पुलिस हाई अलर्ट मोड में आ गयी है. सभी थानो को चौकसी बरतने को कहा गया है. शहर से ग्रामीण इलाके तक पुलिस ने सड़कों पर विशेष चेकिंग शुरू की है. गुरुवार को बुलाये गये झारखंड बंद को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर नजर रखे हुए हैं. बुधवार की रात उपायुक्त वरुण रंजन और एसएसपी एचपी जनार्दनन शहर में हालात का जायजा लेने कई क्षेत्रों का भ्रमण किये.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के इस्तीफे और गिरफ्तारी की सूचना सामने आने के बाद संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल तैनात किया गया है. किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी थानाें को अलर्ट मोड पर रखा गया है. शहर के गोल बिल्डिंग, स्टील गेट, रणधीर वर्मा चौक, सिटी सेंटर, श्रमिक चौक, स्टेशन रोड से लेकर पुराना बाजार, बैंक मोड़ व आसपास के क्षेत्रों में गश्त बढ़ा दी गयी है. वरीय अधिकारियों ने आदेश दिया है कि जिन स्थानों पर किसी तरह की घटना होने की संभावना है या विरोध प्रदर्शन हो सकता है, वहां विशेष निगरानी रखी जाये.