Sunday, July 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

हूतियों पर हमले की चैट दूसरी बार हुई लीक

अमेरिका के रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ एक बार फिर आलोचकों के निशाने पर हैं। दरअसल एक बार फिर उन पर सिग्नल एप पर गोपनीय रक्षा जानकारी साझा करने का आरोप लगा है। आरोप है कि पीट हेगसेथ ने यमन में हूतियों पर अमेरिकी हवाई हमले से संबंधित अहम जानकारी सिग्नल एप पर साझा की। जिस चैट ग्रुप में ये अहम खुफिया जानकारी साझा की गई, उस ग्रुप में हेगसेथ की पत्नी और भाई भी शामिल हैं। गौरतलब है कि बीते महीने भी सिग्नल एप पर अहम रक्षा जानकारी लीक होने के चलते पीट हेगसेथ और ट्रंप प्रशासन आलोचकों के निशाने पर आ चुका है।

सिग्नल एप पर साझा की गई चैट के कंटेंट से वाकिफ एक शख्स ने यह दावा किया है। हालांकि उसने अपनी पहचान जाहिर नहीं की है। इसी शख्स के हवाले से न्यूयॉर्क टाइम्स ने खुफिया चैट लीक होने का दावा किया है। गौरतलब है कि सिग्नल एप एक निजी व्यवसायिक एप है, जो अमेरिका की संघीय सरकार के अधिकारियों के इस्तेमाल के लिए अधिकृत नहीं हैं। इसके बावजूद हेगसेथ द्वारा अहम जानकारी इस एप की चैट पर साझा की जा रही हैं। जिस पर विपक्षी डेमोक्रेट सांसदों ने आपत्ति जताई है और पीट हेगसेथ को पद से हटाने की मांग शुरू कर दी है।

Popular Articles