Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हिमालय से मानव निर्मित कचरा साफ करेगी नेपाली सेना

नेपाली सेना पर्वतीय सफाई अभियान 2024 के तहत माउंट एवरेस्ट पर पड़े लगभग 10 टन कचरा व शवों को इकट्ठा करेगी। मेजर आदित्य कार्की के नेतृत्व में 12 सदस्यीय टीम माउंट एवरेस्ट, माउंट ल्होत्से व माउंट नुप्त्से से कचरा लाने के लिए 14 अप्रैल को एवरेस्ट बेस कैंप के लिए रवाना होगी। 18 सदस्यीय शेरपा टीम सफाई अभियान में सेना की सहायता करेगी। नेपाली सेना के प्रवक्ता ब्रिगेडियर जनरल कृष्णा प्रसाद भंडारी ने रविवार को बताया कि 11 अप्रैल को काठमांडो में सेना प्रमुख जनरल प्रभुराम शर्मा हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना करेंगे। बायोडिग्रेडेबल कचरे को बेस कैंप के नीचे नामचे बाजार में लाया जाएगा। उसे उचित उपचार के लिए सागरमाथा प्रदूषण नियंत्रण समिति को सौंप दिया जाएगा। गैर-बायोडिग्रेडेबल अपशिष्ट व शवों को काठमांडो लाया जाएगा। सफाई अभियान के जरिये हिमालय में मानव निर्मित प्रदूषण को नियंत्रित करने में प्रभावी मदद मिलेगी।

Popular Articles