Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं

पश्चिम एशिया में इस्राइल और हमास के हिंसक संघर्ष के छह महीने से अधिक बीत चुके हैं। अब तक 33 हजार से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ताजा घटनाक्रम में लेबनान की तरफ से हिजबुल्लाह ने उत्तरी इस्राइल पर दर्जनों मिसाइलें दागीं हैं। लेबनान को कथित तौर पर ईरान का समर्थन हासिल है। ताजा घटनाक्रम में इस्राइली सेना (आईडीएफ) ने कहा कि शुक्रवार आधी रात के बाद लेबनान से उत्तरी इस्राइल की तरफ लगभग 40 रॉकेट दागे गए। टाइम्स ऑफ इस्राइल की रिपोर्ट के मुताबिक हमलों को आयरन डोम एंटी-मिसाइल सिस्टम की मदद से नाकाम कर दिया गया। कुछ मिसाइलें खुले इलाकों में गिरीं, जबकि कुछ मिसाइल लेबनान की सीमा में ही रह गए। सीरिया में ईरानी दूतावास पर इस्राइल ने हवाई हमला किया था। इस कार्रवाई में ईरान के दो शीर्ष जनरलों की मौत हो गई थी। इस हमले से बौखलाए तेहरान ने जवाबी कार्रवाई की धमकी दी। अमेरिकी अधिकारियों के हवाले से आई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ईरान शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात इस्राइल पर हमला कर सकता है।

Popular Articles