पश्चिम एशिया में इन दिनों तनाव की चरम स्थिति है। इस्राइल लेबनान में लगातार जमीनी हमले कर रहा है। इसी बीच, गुरुवार देर रात इस्राइल ने फलस्तीन के तुल्कर्म शहर में शरणार्थी शिविर पर हवाई हमले किए। इन हमलों में 16 लोगों की मौत हो गई, वहीं कई अन्य लोग घायल भी हो गए। फलस्तीनी समाचार एजेंसी वफा ने इन हमलों के बारे में जानकारी दी। वफा की रिपोर्ट के मुताबिक, तुल्कर्म में इस्राइली हमले एक कैफे पर हुए, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे। इस्राइली सेना आईडीएफ ने इन हमलों की पुष्टि की है। साथ ही इन हमलों को देश की शिन बेट सिक्योरिटी सर्विस के साथ किया गया एक संयुक्त अभियान करार दिया। हमले के बाद इसके कई वीडियो भी सामने आए हैं। इंटरनेट पर वायरल हो रहे इन वीडियो में लोगों की चीख-पुकार देखी जा सकती है।
इससे पहले, इस्राइल रक्षा बल आईडीएफ ने दावा किया है कि कुछ समय पहले लेबनान से लोअर गैलिली पर कम से कम 10 रॉकेट दागे गए। द टाइम्स ऑफ इस्राइल के मुताबिक कुछ रॉकेटों को रोक लिया गया और अन्य रॉकेट खुले क्षेत्रों में गिरे।





