Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

हरीश रावत ने सरकार और पुलिस व्यवस्था पर उठाए सवाल

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हल्द्वानी में हिंसा के मामले को लेकर सरकार और पुलिस प्रशासन पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने गढ़वाल विश्वविद्यालय के बिड़ला कैम्पस, श्रीनगर में छात्र संघ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। यहां पहुंचकर उन्होंने सरकारी व्यवस्था और पुलिस प्रशासन की कार्रवाई पर सवाल उठाया। मामले में स्थानीय विधायक सुमित हृदयेश ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है l

हल्द्वानी विधायक सुमित हृदयेश ने एक बयान जारी कर कहा है कि आजादी से लेकर आजतक हल्द्वानी में कभी भी इस प्रकार की घटना नहीं हुई है। यहां हमेशा अमन, चैन और एकता का माहौल रहा है। हाईकोर्ट ने इस प्रकरण की सुनवाई की तारीख 14 फरवरी को दी थी, फिर भी शासन-प्रशासन ने जल्दबाजी कर इस कृत्य को अंजाम दिया। मेरी मुख्यमंत्री से फोन पर वार्ता हुई है। उन्हें पूरे प्रकरण से अवगत करा दिया गया है, जितने भी प्रशासनिक अधिकारी, पुलिसकर्मी और स्थानीय नागरिक इस कृत्य में घायल और हताहत हुए हैं, मेरी संवेदना उनके परिवारजनों के साथ है। मेरी सभी शहरवासियों से अपील है कि किसी भी प्रकार की अफवाहों पर गौर न करें और शांति व्यवस्था बनाने में अपना पूर्ण योगदान दें।

Popular Articles