Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सैम पित्रोदा को कभी नहीं बुलाया : IIT रुड़की

पिछले कई दिनों से आईआईटी के छात्रों से वर्चुअल संवाद के दौरान वीडियो को हैक कर स्क्रीन पर अश्लील कंटेंट प्रसारित करने के बयान काे लेकर चर्चा में आए कांग्रेस की विदेश शाखा के प्रमुख सैम पित्रोदा के दावे को आईआईटी रुड़की ने भ्रामक और निराधार बताया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से मांगी गई जानकारी के जवाब में संस्थान ने स्पष्ट किया है कि पित्रोदा को आईआईटी रुड़की ने कभी भी अधिकारिक निमंत्रण ही नहीं दिया। गौरतलब है कि एक वेबकास्ट के दौरान कांग्रेस नेता सैम पित्रोदा ने बयान दिया था कि आईआईटी रांची में छात्रों से वर्चुअली बात करते हुए स्क्रीन पर अश्लील कंटेंट चलने लगा था। जिस पर उन्होंने वीडियो कॉल को तुरंत बंद करा इवेंट समाप्त करा दिया था। यह बात उन्होंने साइबर सुरक्षा पर चिंता जताते हुए कही थी। उनके इस बयान पर केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने आधारहीन और अज्ञानतापूर्ण बताते हुए कहा कि रांची में तो आईआईटी ही नहीं है। वहां इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (आईआईआईटी) है। इसके बाद आईआईआईटी रांची ने भी कहा कि सैम पित्रोदा को उन्होंने आमंत्रित नहीं किया। इसके बाद सैम ने सफाई दी थी कि यह घटना आईआईटी रुड़की में आयोजित कार्यक्रम के दौरान हुई थी। इस पर केंद्रीय मंत्रालय ने आईआईटी रुड़की से जानकारी मांगी थी।

आईआईटी रुड़की ने पड़ताल कर मंत्रालय को जानकारी दी कि पित्रोदा को उन्होंने ऐसा कोई आधिकारिक निमंत्रण नहीं दिया। आईआईटी की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस तरह की गलत सूचना आईआईटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की छवि को धूमिल करने जैसा है। ऐसा गैर-जिम्मेदाराना बयान प्रतिष्ठित संस्थानों की विश्वसनीयता को कम करने का प्रयास प्रतीत होता है।

Popular Articles