Sunday, April 27, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सेवा देने वाले पीजी डॉक्टरों को मिलेगा डीआरपी प्रमाण

चारधाम यात्रा में स्वास्थ्य सेवाएं देने वाले पीजी डॉक्टरों को जिला रेजीडेंसी कार्यक्रम (डीआरपी) प्रमाण पत्र मिलेगा। इस प्रमाण पत्र के लिए उन्हें अलग से तीन माह की ट्रेनिंग नहीं करनी पड़ेगा। प्रदेश सरकार के प्रस्ताव को राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग ने मंजूरी देकर आदेश जारी किए हैं। पहली बार इस व्यवस्था से चारधाम यात्रा में आने वाले तीर्थ यात्रियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेगी। प्रदेश सरकार की ओर पीजी व डीएनबी डॉक्टरों की चारधाम यात्रा में सेवाएं देने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय व राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग(एनएमसी), राष्ट्रीय बोर्ड आफ एग्जामिनेशन इन मेडिकल साइंसेज (एनबीईएमएस) का प्रस्ताव भेजा गया था। इसे एनएमसी ने मंजूरी दी है। एनएमसी के सचिव डॉ. राघव लांगर ने इस संबंध में आदेश जारी किए। इस पहल से देश भर में पीजी कर रहे डॉक्टरों को डीआरपी प्रमाण पत्र करने के लिए चारधाम यात्रा में सेवाएं देने का नया अवसर मिला है।
सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने बताया कि एनएमसी के मानकों के अनुसार पीजी डॉक्टरों को जिला रेजीडेंसी कार्यक्रम के तहत तीन माह की अनिवार्य ट्रेनिंग करनी होती है। उसके बाद उन्हें डीआरपी प्रमाण पत्र दिया जाता है।

Popular Articles