सूर्यनगर और शांतिपुरी के बीच गौला नदी पर पुल बनाने की कवायद शुरू हो गई है। शनिवार को लोनिवि के अधिकारियों ने पुल बनाने की जगह का भौतिक सत्यापन किया।
दरअसल कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा से ग्रामीणों ने सूर्यनगर और शांतिपूरी के बीच गौला नदी पर पुल बनवाने की मांग की थी। शनिवार को खटीमा के लोनिवि के अधीक्षण अभियंता एके जोशी और उनकी टीम ने पुल निर्माण स्थल का सर्वे किया। जोशी ने बताया कि पुल बनाने के स्थान का शीघ्र चयन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि पुल 180 मीटर लंबा और सात मीटर चौड़ा होगा। पुल के साथ करीब 200 से 300 मीटर सड़क भी बनाई जाएगी। पुल बनने से सूर्यनगर, चमनगर, शांतिपुरी बिंदुखत्ता, लालकुआ, धौराडाम, शक्तिफार्म, बसघर, तिलयापुर, चोरगलिया, सितारगंज, माताफार्म, नजीमाबाद, बखपुर और गउघाट की जनता को लाभ मिलेगा।
वहीं रुद्रपुर मुख्यालय की दूरी 60 किमी से घटकर 30 किमी. रह जाएगी। सितारगंज सिडकुल से रुद्रपुर सिडकुल की दूरी 70 किमी. से घटकर 35 किमी. रह जाएगी। गौला नदी पर पुल बनने की कवायद शुरू होने पर भाजयुमो बरा मंडल अध्यक्ष आकाश मेहता और ग्रामीणों ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार जताया है।