Tuesday, December 24, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

सीएम धामी ने सतपुली में झील समेत 172 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के तहत सतपुली पहुंचे। वह पौड़ी गढ़वाल में सतपुली झील का शिलान्यास एवं अन्य विभिन्न विकास योजनाओं का लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से बिलखेत हेलीपेड पहुंचे।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बृहस्पतिवार को चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के सतपुली में झील समेत 172 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। सतपुली झील के निर्माण से क्षेत्र में पर्यटन की गतिविधियों को पंख लगेंगे।इस मौके पर पर्यटन एवं लोनिवि मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत, पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी समेत भाजपा के नेता मौजूद रहे। सीएम दिल्ली से सीधे सतपुली पहुंचे। यहां के कार्यक्रम के बाद वह देहरादून के लिए रवाना हो गए।

Popular Articles