Saturday, March 22, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

सत्र का चौथा दिन

बजट सत्र शनिवार को भी चलेगा। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण की अध्यक्षता में हुई कार्य मंत्रणा समिति ने एजेंडा तय किया। कार्य मंत्रणा की समिति में विपक्ष ने सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग फिर दोहराई। बृहस्पतिवार को सदन में बजट पेश होने के बाद सियासी चर्चा थी कि शुक्रवार को सत्रावसान हो सकता है। कार्य मंत्रणा की बैठक में तय किया गया कि शुक्रवार को विधेयक पारित करने के साथ ही बजट पर चर्चा शुरू की जाएगी। सत्र शनिवार को भी चलेगा।  डोईवाला मार्ग के चौड़ीकरण को लेकर शुक्रवार को विधानसभा घेराव के लिए ट्रैक्टर रैली पुलिस चौकी  से आगे नहीं जा सकी। पुलिस और प्रशासन में प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं जाने दिया। कल घोषित कार्यक्रम के अनुसार काफी संख्या में स्थानीय ग्रामीण गन्ना सेंटर में एकत्रित हुए थे। कांग्रेस नेता गौरव चौधरी के नेतृत्व में ट्रैक्टर में सवार होकर काफी संख्या में ग्रामीण वाया मोथरोवाला होकर विधानसभा जाने के लिए प्रयास करने लगे, दूधली पुलिस चौकी पर बैरिकेटिंग लगाकर प्रशासन ने उन्हें रोक दिया। मौके पर पहुंचे तहसीलदार सोहन सिंह रंगड़ अपने प्रदर्शनकरियों को समझाया इसके बाद प्रदर्शन सप्ताह भर के लिए आंदोलन स्थापित कर दिया। कांग्रेस नेता गौरव सिंह ने बताया की यदि सप्ताह भर में कोई सकारात्मक कार्यवाई नहीं हुई तो ग्रामीण बड़ा आंदोलन करने के लिए विवश हो जाएंगे।   सदन में विधायक उमेश कुमार ने सवाल किया कि सेवायोजन कार्यालय गढ़वाल लैंसडाउन ने जो 29 दिसंबर को मेले का आयोजन किया था उसमें क्या हुआ था। क्या कंपनियों में स्थानीय युवाओं को नौकरी मिली थीं। इसके जवाब में मंत्री सौरभ ने कहा कि युवाओं का एसआईएस सिक्योरिटी में 152, जी4 में 113, मारुति में 36 समेत कई कंपनियों में अलग-अलग चयन हुआ। 56 मेलों में अब तक कई युवाओं को नौकरी मिली। स्काई स्पेस में 40, महिंद्रा में 26, गोल्डन प्लस में 20 का चयन हुआ है।

 

Popular Articles