टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी एलन मस्क ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) में भारत को स्थायी सीट नहीं मिलने को ‘बेतुका‘ बताया है और कहा है, कि जिन देशों के पास जरूरत से ज्यादा शक्ति है, वे इसे छोड़ना नहीं चाहते हैं। मस्क ने लिखा, “एक समय पर संयुक्त राष्ट्र संस्थाओं में सुधार की जरूरत होगी। समस्या यह है कि जिनके पास ज्यादा पावर है वे इसे छोड़ना नहीं चाहते है। धरती पर सबसे ज्यादा आबादी वाला देश होने के बावजूद भारत को सुरक्षा परिषद में स्थायी सीट न मिलना समझ से परे है।“