उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता(यूसीसी) लागू हो चुका है। अब अगर कोई तत्काल में विवाह का रजिस्ट्रेशन कराता है तो उसे सामान्य रजिस्ट्रेशन से 10 गुना अधिक शुल्क अदा करना होगा। 2500 रुपये देकर तीन दिन के भीतर विवाह का रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है।जबकि, सामान्य में यह शुल्क 250 रुपये होगी। जहां तक लिव-इन की बात है तो इसके रजिस्ट्रेशन और खत्म करने में शुल्क सामान्य रजिस्ट्रेशन से दोगुना होगा। हालांकि, जुर्माने को अभी उजागर नहीं किया गया है।
• विवाह रजिस्ट्रेशन-250 रुपये
• तलाक -250 रुपये
• लिव-इन-500 रुपये
• लिव-इन समाप्ति रजिस्ट्रेशन-500 रुपये
• विवाह का तत्काल रजिस्ट्रेशन-2500 रुपये
• सर्टिफिकेट निकालना-100 रुपये
• रेस्टि्रक्टेड सर्टिफिकेट-500 रुपये
• अपनी पिछली जानकारी प्राप्त करना-150 रुपये