Thursday, March 13, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

व्हाइट हाउस पर हमले के प्रयास में भारतवंशी दोषी

अमेरिका में ट्रक से व्हाइट हाउस पर हमला करने के प्रयास के आरोपी भारतीय नागरिक साईं वर्षित कंडुला को बृहस्पतिवार को आठ साल की सजा सुनाई गई। न्याय विभाग के अनुसार, हमले का उद्देश्य लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई अमेरिकी सरकार को उखाड़ फेंकना तथा उसकी जगह नाजी विचारधारा से प्रेरित तानाशाही शासन की स्थापना करना था।कंडुला ने 13 मई, 2024 को अमेरिकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में अपना जुर्म कबूल लिया था। कंडुला ग्रीन कार्ड के साथ अमेरिका का वैध स्थायी निवासी है। अदालत में मौजूद दस्तावेज के अनुसार, कंडुला ने 22 मई, 2023 की दोपहर को सेंट लुईस, मिसौरी से वाशिंगटन डीसी के लिए एक वाणिज्यिक उड़ान भरी और शाम करीब 5.20 बजे डलेस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचा।वहां उसने शाम साढ़े छह बजे एक ट्रक किराए पर लिया। उसने वाशिंगटन डीसी जाने के बाद वहां रात 9.35 बजे एच स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट व 16 वीं स्ट्रीट, नॉर्थवेस्ट के चौराहे पर ट्रक से व्हाइट हाउस एवं राष्ट्रपति पार्क की सुरक्षा करने वाले अवरोधों को टक्कर मार दी। उसने ट्रक को फुटपाथ पर चढ़ा दिया, जिससे राहगीरों में अफरातफरी मच गई। इसके बाद वह ट्रक से बाहर निकलकर पीछे की ओर चला गया और नाजी स्वास्तिक बना लाल व सफेद रंग का एक झंडा लहराया। उसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया गया था।

Popular Articles