महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार और एनसीपी (एसपी) प्रमुख शरद पवार बृहस्पतिवार को मंच पर एक साथ तो जरूर दिखाई दिए, लेकिन यहां भी दोनों के बीच की दूरी में एक कुर्सी का फासला नजर आया। भतीजे अजित के अलग होने की वजह से 2023 में एनसीपी का विभाजन हो गया था, तब से दोनों ने एक-दूसरे से दूरी बनाई हुई है। एनसीपी विभाजन के बाद पहली बार अजित पवार ने वसंतदादा चीनी संस्थान (वीएसआई) की वार्षिक आम सभा की बैठक में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने एनसीपी (एसपी) प्रमुख और संस्थान अध्यक्ष शरद पवार से थोड़ी दूरी बनाए रखी। अजित ने अपने बैठने की व्यवस्था शरद पवार से एक कुर्सी दूर कराई। शुरुआती व्यवस्था के अनुसार, दोनों को एक-दूसरे के बगल में बैठना था। उपमुख्यमंत्री पवार ने अपनी नेमप्लेट एक कुर्सी दूर कर दी, जिससे राज्य के सहकारिता मंत्री बाबा साहब पाटिल उनके बीच बैठ गए। बता दें कि अजीत पवार पुणे स्थित वीएसआई के सदस्य हैं, जो चीनी उद्योग का एक प्रमुख शोध संस्थान है।सीट पुनर्व्यवस्था के बारे में जब उपमुख्यमंत्री पवार से पूछने पर उन्होंने जवाब में कहा- बाबा साहब पवार साहब से बात करना चाहते थे। मैं उनसे (शरद पवार) से कभी भी बात कर सकता हूं। भले ही मैं एक कुर्सी दूर बैठूं, मेरी आवाज इतनी तेज होगी कि दूर बैठा कोई भी सुन सकता है।
पिछले दो वर्षों में वीएसआई की वार्षिक आम सभा की बैठकों से उनकी अनुपस्थिति के बारे में पूछे जाने पर, अजित पवार ने कहा कि वह अपनी कार्य प्रतिबद्धताओं के कारण अनुपस्थित रहे। इस दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह इस बारे में सोचने में व्यस्त थे कि कैसे अपने अधिकतम सदस्यों को निर्वाचित किया जाए।