Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

विश्व धरोहर रम्माण मेले का शानदार आयोजन

उत्तराखंड में चमोली के सलूड़ डुंग्रा गांव में आयोजित विश्व धरोहर रम्माण मेले का आयोजन उत्साह के साथ किया गया। मेले के दौरान मुखौटा नृत्य ने सभी को रोमांचित कर दिया। वहीं, मेले के दौरान रामायण का ढोल दमाऊ की थाप पर 18 ताल में नृत्य के माध्यम से मंचन किया गया।

विकासखंड जोशीमठ के सलूड़ डुंग्रा गांव में बैशाख माह में हर साल रम्माण मेला आयोजित किया जाता है। बृहस्पतिवार को यहां धूम-धाम के साथ मनाया मेले का आयोजन हुआ। भूमियाल देवता मंदिर के प्रांगण में आयोजित मेले में राम, लक्ष्मण, सीमा व हनुमान के पात्रों ने ढोल-दमाऊ की थाप पर नृत्य करते हुए रामायण का मंचन किया। जिसमें राम जन्म, सीता स्वयंवर, वन प्रस्थान, सीता हरण, हनुमान मिलन, लंका दहन का वर्णन किया गया।

Popular Articles