Wednesday, February 5, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

वन विभाग स्केलर भर्ती परीक्षा का परिणाम जारी

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वन विभाग स्केलर भर्ती का परिणाम जारी कर दिया है। चुने गए अभ्यर्थियों का अब अभिलेख सत्यापन होगा, जिसके बाद आयोग अंतिम चयन सूची वन विभाग को भेज देगा।

आयोग के सचिव सुरेंद्र सिंह रावत ने बताया कि स्केलर के पदों के लिए इस साल 15 मई से 20 जून के बीच उत्तरकाशी, टिहरी, पौड़ी, अल्मोड़ा एवं पिथौरागढ़ में शारीरिक मापजोख एवं दक्षता परीक्षा आयोजित की गई। इसमें सफल अभ्यर्थियों के लिए 25 अगस्त को लिखित परीक्षा का आयोजन किया गया, जिसकी उत्तर कुंजी नौ सितंबर को जारी की गई थी।

उत्तर कुंजी पर आपत्तियों की सुनवाई के बाद आयोग ने विज्ञापित पदों के सापेक्ष निर्धारित अनुपात में प्रोविजनल रिजल्ट जारी किया है। उन्होंने कहा कि ये अंतिम चयन परिणाम नहीं है। इसमें चयनित अभ्यर्थियों के लिए अभिलेख सत्यापन कराया जाएगा। इसके बाद अंतिम चयन परिणाम जारी किया जाएगा।

Popular Articles