पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ रिधिम अग्रवाल के निर्देशानुसार टीम विक्टिम लोकेटिंग और थर्मल इमेज कैमरा के साथ हेलीकॉप्टर से रवाना हो गई है। यह टीम अब कैमरों से श्रमिकों की तलाश करेगी। 10 घायलों को पहुंचाया गया ज्योर्तिमठ अस्पताल। रेस्क्यू और सर्च अभियान जारी है। चमोली में आज मौसम साफ बना हुआ है। रेस्क्यू अभियान भी शुरू हो गया है। सेना के सात और एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर रेस्क्यू में लगा है। उपजिलाधिकारी ज्योतिर्मठ चंद्रशेखर वशिष्ठ ने बताया कि माणा कैंप में हिमस्खलन की घटना में प्रभावित व्यक्तियों की सहायता के लिए तहसील कार्यालय ज्योतिर्मठ में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। इस घटना के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी प्राप्त करना चाहता है तो फोन नंबर 7302712491, 8171748602 पर संपर्क कर सकते हैं। सीएम ने कहा कि अत्यधिक बर्फबारी के कारण हिमस्खलन की संभावनाओं के मद्देनजर औली, हर्षिल आदि अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों के विभिन्न रिजॉर्ट में रह रहे सैलानियों को सुरक्षा के दृष्टिगत सुरक्षित स्थानों पर भेजा जाएगा। सीएम ने सैलानियों से अगले तीन दिन इन क्षेत्रों में यात्रा न करने की अपील की है। साथ ही स्थानीय प्रशासन को सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जरूरी एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं।