Monday, April 28, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

राहुल गांधी का आरोप- संसद में बोलने नहीं दिया जाता

संसद के बजट सत्र का दूसरा चरण भी अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच गया है। बुधवार को नेता विपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि सदन में उन्हें बोलने नहीं दिया जा रहा। इससे पहले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उन्हें सदन में नियमों के अनुसार आचरण करने की नसीहत दी थी। जिस पर हंगामा हो गया।
जस्टिस यशवंत वर्मा के आवास से नकदी मिलने के मामले पर भाजपा सांसद और राज्यसभा में सदन के नेता जेपी नड्डा ने सभी राजनीतिक पार्टियों से संपर्क किया है और इस मुद्दे पर उनके विचार जाने हैं। इससे पहले राज्यसभा सभापति जगदीप धनखड़ ने भी इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से चर्चा की थी। नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि ‘मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है। मेरी अपील है कि मुझे बोलने दिया जाए, लेकिन जब भी मैं खड़ा होता हूं, मुझे बोलने नहीं दिया जाता। ये सदन चलाने का तरीका नहीं है। स्पीकर उठे और एकदम से चले गए और सदन स्थगित कर दिया। नेता विपक्ष को बोलने का समय दिया जाता है। लोकतंत्र में सत्ता पक्ष के साथ विपक्ष की भी जगह होती है, लेकिन विपक्ष को बोलने ही नहीं दिया जा रहा है।’ दरअसल लोकसभा की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने नेता प्रतिपक्ष को सदन में नियमों के तहत आचरण करने की सलाह दी थी। इसके बाद उन्होंने तुरंत सदन को दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दिया। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ‘मुसलमान उत्तर प्रदेश में सबसे सुरक्षित हैं’ वाले बयान पर TMC सांसद सौगत रॉय ने कहा, ‘योगी आदित्यनाथ सांप्रदायिक हैं। वह मस्जिदों को तोड़कर मंदिर बनाना चाहते हैं। हम योगी आदित्यनाथ जैसे नेताओं का विरोध करना चाहते हैं। यह (उनका बयान) सही नहीं है। संभल में क्या हुआ? क्या हाल ही में वहां दंगा नहीं हुआ?’भाजपा सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सही कहा है कि वक्फ में नए संशोधनों के जरिए आम लोगों की जिंदगी सुधरे और उन्हें वक्फ का फायदा मिले, यही वक्फ में होने वाले संशोधनों की मंशा है। वक्फ के नाम पर कुछ लोग राजनीति कर रहे थे, इससे उनकी राजनीति बंद होगी। अब वक्फ सदन में आएगा और सदन में सभी को अपनी बात कहने का हक है। लोग सदन में चर्चा करेंगे और इसके बाद वक्फ बिल सदन में पारित होगा।’

Popular Articles