Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक हिमखंड सक्रिय

केदारनाथ मंदिर परिसर से समूची केदारपुरी में बर्फ की मोटी चादर बिछी हुई है। साथ ही गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर गौरीकुंड से केदारनाथ तक एक से पांच फीट तक बर्फ जमा है। यही नहीं, रामबाड़ा से रुद्रा प्वाइंट तक छह स्थानों हिमखंड भी सक्रिय हो गए हैं, जिनसे पार पाना मुश्किल है। पुराने मार्ग को रामबाड़ा से गरुड़चट्टी तक पुनर्जीवित करने में जुटे मजदूर भी भारी बर्फबारी के बाद सोनप्रयाग लौट आए हैं। बीते 27 और 28 फरवरी को केदारनाथ में भारी बर्फबारी हुई थी। वहीं, बीते दो दिन भी वहां हल्की-हल्की बर्फबारी हुई। यही नहीं, सोमवार को भी मौसम खराब ही रहा। बताया जा रहा है कि केदारनाथ में पांच फीट तक बर्फ जमा हो रखी है।

आने वाले दिनों में भी मौसम खराब होने की संभावना है, ऐसे में बर्फबारी से इन्कार नहीं किया जा सकता है। यही नहीं गौरीकुंड-केदारनाथ 16 किमी पैदल मार्ग भी बर्फ से लकदक है। यहां एक से पांच फीट तक बर्फ जमा है। रामबाड़ा से रुद्रा प्वांइट के बीच टीएफटी चट्टी, हथनी गदेरा, कुबेर गदेरा, भैरव गदेरा और रुद्रा प्वाइंट के समीप विशालकाय हिमखंड पसरे हुए हैं। छोटी और बड़ी लिनचोली में चार फीट से अधिक बर्फ जमा हो रखी है।

Popular Articles