जल्द ही रामनगर से अयोध्या के बीच भी आस्था स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल इसके लिए समय सारिणी तैयार कर रहा है। यह ट्रेनें मुरादाबाद से बरेली होते हुए गुजरेंगी। इस रूट पर काशीपुर, काठगोदाम, लालकुआं और किच्छा जैसे बड़े शहर पड़ते हैं। इस रूट पर फ़रवरी माह में संचालन शुरू होने की उम्मीद हैl