एक तरफ मिस्त्र में इस्राइल-हमास के बीच युद्धविराम को लेकर चर्चा चल रही है और इसी दौरान इस्त्राइली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने दक्षिणी गाजा के राफा शहर पर हवाई हमले कर दिए। इन हमलों में 6 महिलाओं व 5 बच्चों समेत 22 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों को लेकर मिस्र समेत अरब देशों ने निंदा की है। उधर, हमास के साथ जारी वार्ता पर कई देशों के प्रतिनिधि मिले। सोमवार को राफा में इस्राइली हवाई हमलों में कई लोग मलबे में दबे हैं। गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि हमले में कई घायल हुए हैं। इस बीच, 10 लाख से अधिक फलस्तीनियों ने मिस्र की सीमा पर शरण मांगी है। इस्राइली रक्षा बल ने कहा है कि उसने अयता अल-शाब क्षेत्र में सक्रिय एक हिजबुल्ला आतंकी को सैन्य भवन में प्रवेश करते हुए पाया और लड़ाकू विमानों से हमला कर उसे मार डाला। गहराते संकट के बीच अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन सोमवार को पश्चिम एशिया पहुंचे। उन्होंने यहां खाड़ी सहयोग परिषद के विदेश मंत्रियों से गाजा में मानवीय तबाही कम करने को युद्धविराम पर जोर दिया। उन्होंने इस्त्राइल से भी इस पर ध्यान देने का आग्रह किया। सीएनएन की रिपोर्ट के अनुसार, ब्लिंकन ने इस्राइल की तरफ से पेश किए गए युद्धविराम के प्रस्ताव को ‘असाधारण रूप से उदार’ करार दिया। उन्होंने सऊदी की राजधानी रियाद में विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) के अध्यक्ष बोर्गे ब्रेंडे से कहा, इस समय गाजा के लोगों और युद्धविराम के बीच एकमात्र कारण हमास है। हमास को जल्दी फैसला करना होगा। उम्मीद है वे सही फैसला लेंगे।