कीव/मॉस्को: रूस-यूक्रेन युद्ध में रविवार को हालात और भी भयावह हो गए, जब रूस ने अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया। ड्रोन और मिसाइलों से हुए इस हमले में राजधानी कीव समेत कई शहर दहल उठे। कीव के मुख्य सरकारी भवन में आग लग गई, जबकि कई आवासीय इलाकों और ऊर्जा ढांचे को भी भारी नुकसान पहुंचा।
यूक्रेनी प्रशासन ने बताया कि रूस ने एक साथ दर्जनों मिसाइलें और आत्मघाती ड्रोन दागे। वायुसेना ने कई हमलों को नाकाम करने का दावा किया, लेकिन कुछ मिसाइलें सुरक्षा कवच को भेदकर सीधे लक्ष्य पर जा गिरीं। कीव के बीचोबीच स्थित एक प्रमुख सरकारी इमारत में भीषण आग लग गई, जिसे बुझाने के लिए दमकल की गाड़ियां देर रात तक जुटी रहीं।
हमले के कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई और इंटरनेट सेवाएं ठप पड़ गईं। प्रशासन ने लोगों से सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने की अपील की है। वहीं, कई अस्पतालों में आपातकाल घोषित कर दिया गया है।
यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने इस हमले को “रूस की बर्बरता” करार दिया और कहा कि इसका कड़ा जवाब दिया जाएगा। दूसरी ओर, रूस ने दावा किया कि उसने यूक्रेन के सैन्य ठिकानों और हथियार भंडारण केंद्रों को निशाना बनाया है।
गौरतलब है कि युद्ध शुरू होने के बाद से रूस द्वारा किए गए यह सबसे बड़े और संगठित हवाई हमलों में से एक माना जा रहा है। विशेषज्ञों का कहना है कि सर्दियों की शुरुआत में इस तरह के हमले यूक्रेन की ऊर्जा व्यवस्था और जनजीवन को पंगु बनाने की रणनीति का हिस्सा हो सकते हैं।