यूक्रेन ने रविवार को रूस को बड़ी चोट देते हुए साइबेरिया स्थित परमाणु हमले में सक्षम बमवर्षक विमानों के बेलाया वायुसेना अड्डे पर ड्रोन हमला किया। इस हमले में रूसी वायुसेना के 40 से ज्यादा विमानों को भारी नुकसान पहुंचने की सूचना है। यूक्रेनी हमले के बाद कुछ विमान ऊंची लपटों के साथ धूं-धूं कर जलते देखे गए। वहीं, इस हमले में पांच रूसी एअरबेस को नुकसान पहुंचने की भी खबर है।
यूक्रेनी हमले की बड़ी बात यह रही कि उसके ड्रोन ने रूस में 4,300 किलोमीटर भीतर जाकर वायुसेना अड्डे पर हमला किया। रूस के कई अन्य वायुसेना अड्डों पर भी हमलों की सूचना है। इस बीच रूस ने भी यूक्रेन पर सबसे बड़ा हवाई हमला किया है। इस हमले में यूक्रेन के विभिन्न शहरों पर 472 ड्रोन और सात मिसाइल दागे गए हैं। यूक्रेनी सेना के ट्रेनिंग सेंटर में 12 सैनिकों के मारे जाने और 60 के घायल होने की सूचना है।
यूक्रेनी सूत्रों के अनुसार, हमले में रूस के टीयू-95 और टीयू-22 बमवर्षक विमानों को निशाना बनाया गया। इन विमानों से रूस अक्सर यूक्रेन पर बैलेस्टिक और हाइपरसोनिक मिसाइलों के हमले करता था। यूक्रेनी अधिकारी ने बताया कि कंटेनर में ड्रोन रखकर उन्हें ट्रक से रूसी सीमा के भीतर ले जाकर हमले किए गए और बेलाया वायुसेना अड्डे समेत रूस के कई वायुसेना ठिकानों को निशाना बनाया गया। ये हमले डेढ़ वर्ष की तैयारी के बाद किए गए हैं। जबकि यूक्रेनी सुरक्षा एजेंसी एसबीयू ने हमले की जिम्मेदारी न लेते हुए केवल यह कहा, रूस में दुश्मन के रणनीतिक विमान समूह में जल रहे हैं।
- यूक्रेन ने जिन रूसी सैन्य विमानों को निशाना बनाया गया है वे लंबी दूरी तय कर दुश्मन के ठिकानों पर परमाणु हमला करने में सक्षम थे। इन विशेष विमानों के ठिकानों को यूक्रेन पहले भी निशाना बनाने की कोशिश करता रहा है लेकिन करीब 40 महीने के युद्ध में उसे बड़ी सफलता इस बार मिली है।
- रूस के रक्षा मंत्रालय ने इस हमले की पुष्टि की है और माना है कि उसके कई सैन्य विमान आग के शिकार हुए हैं। हमले का शिकार हुआ बेलाया वायुसेना अड्डा जिस इरकुत्स्क प्रांत में आता है वहां के गवर्नर इगोर कोबजेव ने सैन्य ठिकाने पर ड्रोन हमले की बात स्वीकार की है।
- रूस समर्थक कई डिफेंस ब्लॉगर ने इंटरनेट मीडिया में यूक्रेनी हमले के वीडियो और फोटो पोस्ट किए हैं। टेलीग्राम पर पोस्ट वीडियो में वायुसेना अड्डे के ऊपर आकाश में काले धुंए का गुबार नजर आ रहा है। पता चला है कि बेलाया एयरबेस आवाज की गति से तेज (सुपरसोनिक) रफ्तार से लंबी दूरी तक मार करने वाले टीयू-22 एम विमानों का अधिकृत अड्डा है।
- रूस के एक अन्य हिस्से में स्थित ओलेन्या वायुसेना अड्डे पर भी यूक्रेन के ड्रोन हमले की सूचना है लेकिन उसमें हुए नुकसान का विवरण अभी प्राप्त नहीं हुआ है। जबकि रूसी रक्षा मंत्रालय ने दावा किया है कि अन्य वायुसेना अड्डों पर हमले की साजिश को विफल कर दिया गया है और इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
सेना के ट्रेनिंग सेंटर पर रूस के मिसाइल हमले के बाद यूक्रेन के थलसेना प्रमुख मेजर जनरल मिखाइलो ड्रैपेती ने इस्तीफा दे दिया है। ड्रैपेती नवंबर 2024 में थलसेना प्रमुख बनाए गए थे। 40 महीने से जारी युद्ध के दौरान इस्तीफा देने वाले वह सबसे बड़े सैन्य अधिकारी हैं। ड्रैपेती ने रूसी हमले में 12 सैनिकों के मारे जाने और 60 के घायल होने की जिम्मेदारी लेते हुए इस्तीफा दिया है।
रूस में शनिवार-रविवार रात दो स्थानों पर हुए विस्फोटों में दो रेल ब्रिज ढह गए। इससे हुई ट्रेन दुर्घटना में सात लोग मारे गए हैं और 69 घायल हुए हैं। पहली घटना यूक्रेन सीमा के नजदीक ब्रियांस्क प्रांत में हुई। इसमें पैसेंजर ट्रेन के ड्राइवर सहित सात लोग मारे गए हैं।
कुछ घंटों बाद यूक्रेन की सीमा से सटे कुर्स्क प्रांत में विस्फोट के बाद मालगाड़ी के कई वैगन नीचे से गुजर रही सड़क पर आ गिरे। इस दुर्घटना से मौके पर आग लग गई लेकिन उसमें किसी के मारे जाने की सूचना नहीं है। दोनों दुर्घटना के पीछे यूक्रेनी खुफिया एजेंसी का हाथ माना जा रहा है लेकिन यूक्रेन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।