Thursday, March 20, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

यूक्रेनी राष्ट्रपति जेलेंस्की यूएई पहुंचे

सर्बिया के दूसरे सबसे बड़े शहर नोवी सैड में एक पुनर्निर्मित रेलवे स्टेशन की छत गिरने से 15 लोगों की मौत के तीन माह बाद भी प्रदर्शन हो रहे हैं। दोषियों को सख्त सजा दिए जाने व मृतकों के परिजनों के लिए न्याय की मांग करते हुए रविवार को मध्य सर्बियाई शहर क्रागुजेवैक में करीब 15 हजार लोगों ने मोबाइल की फ्लैशलाइट व टॉर्च जलाकर प्रदर्शन किया। बड़े पैमाने पर हो रहे प्रदर्शनों से राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वूसिक की सत्ता पर एक दशक पुरानी पकड़ कमजोर हो गई है। जर्मनी के आम चुनाव में सिर्फ एक सप्ताह रह गए हैं। इससे पहले धुर दक्षिणपंथी अल्टरनेटिव फॉर जर्मनी (एएफडी) के खिलाफ लोग सड़कों पर आ गए हैं। रविवार को बर्लिन में करीब 30 हजार लोगों ने  पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया और निष्पक्ष चुनाव की मांग की। पिछले सप्ताहांत म्यूनिख में भी इसी तरह के एक प्रदर्शन में सवा लाख लोग शामिल हुए थे। कई लोगों नेअल्टरनेटिव फॉर जर्मनी की निंदा करते हुए नारे लिखी तख्तियां ले रखी थीं। ब्राजील इस साल जुलाई में ब्रिक्स सम्मेलन की मेजबानी करेगा। 6 और 7 जुलाई को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में होने वाले इस सम्मेलन में भारत के अलावा चीन, रूस और दक्षिण अफ्रीका जैसे देश भाग लेंगे। सरकार की ओर से जारी बयान के मुताबिक, ब्राजील 2025 तक विकासशील अर्थव्यवस्थाओं के समूह की अध्यक्षता करेगा। इस दौरान वह वैश्विक शासन सुधार और ग्लोबल साउथ (वैश्विक दक्षिण) देशों के बीच सहयोग को बढ़ावा देने पर ध्यान केंद्रित करेगा। भारत, ब्राजील, रूस और चीन ने साल 2009 ने ‘ब्रिक’ की स्थापना की थी। अगले साल 2010 में दक्षिण अफ्रीका इस संगठन से जुड़ा, जिसके बाद इसे ब्रिक्स कहा जाने लगा। पिछले साल ईरान, मिस्र, इथोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ब्रिक्स में शामिल हुए।

सरकार ने पांच अध्यादेशों को संसद में पेश किए जाने की योजना अगले हफ्ते तक टाल दी है। नेपाल सरकार ने 18 फरवरी को संसद के दोनों सदनों में अध्यादेश पेश करने की योजना बनाई थी, लेकिन सांसदों के राजधानी से बाहर होने के कारण अब इसे 23 फरवरी तक के लिए टाल दिया गया है। सत्ता पक्ष ने भूमि संबंधी अध्यादेश को छोड़कर बाकी पांच अध्यादेशों को संसद से पारित कराने की तैयारी की है। सत्तारूढ़ दल के प्रमुख सचेतकों की रविवार को हुई बैठक में विधेयकों को शीघ्र पारित कराने की रणनीति पर सहमति बनी। सिंह दरबार स्थित सीपीएन-यूएमएल संसदीय दल के कार्यालय में हुई बैठक में अध्यादेशों को पेश करने व उन्हें कार्यसूची में शामिल करने पर भी चर्चा हुई।

भारतीय नौसेना के आईएनएस शार्दुल और लॉन्ग रेंज मैरीटाइम सर्विलांस पी-8-आई विमान अंतरराष्ट्रीय फ्लीट रिव्यू (आईएफआर) 2025 में भाग लेने के लिए रविवार को इंडोनेशिया के बाली पहुंचे। रक्षा मंत्रालय के बयान के अनुसार 15 से 22 फरवरी तक आयोजित होने वाला आईएफआर एक प्रतिष्ठित बहुराष्ट्रीय नौसैनिक कार्यक्रम है। इसकी समीक्षा इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांटो करेंगे।

 

Popular Articles