अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से घोषित नए पारस्परिक टैरिफ (आयात शुल्क) को लेकर दुनियाभर के नेताओं ने संतुलित प्रतिक्रिया देते हुए इस घोषणा की आलोचना की। चीन और ईयू ने जवाबी उपायों की भी घोषणा की है। चीन ने इसे तुरंत रद्द करने का आग्रह कर अपने हितों की रक्षा का संकल्प लिया। ज्यादातर देशों ने कहा, इस कदम से दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्थाओं के व्यापार युद्ध में और ज्यादा उलझने का खतरा है। वहीं, कनाडा ने भी जवाबी टैरिफ लगाने का एलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी ऑटो टैरिफ लगाने पर कनाडा भी जवाबी टैरिफ लगाएगा। कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कहा कि हम अमेरिका से आयातित वाहनों पर बराबर जवाबी टैरिफ लगाएंगे। कार्नी ने कहा कि उन्होंने पिछले हफ्ते ट्रंप को फोन पर बता दिया था कि अमेरिका के बराबर जवाबी टैरिफ लगाएंगे। उन्होंने कहा कि कनाडावासी पहले ही टैरिफ का असर देख रहे हैं।इससे पहले, अमेरिकी राष्ट्रपति को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब सीनेट ने एक प्रस्ताव पारित किया। इससे ट्रंप की कनाडा पर टैरिफ लगाने की क्षमता सीमित हो जाएगी। सीनेट में रिपब्लिकनों का बहुमत है, लेकिन चार सांसदों के डेमोक्रेटिकों के साथ मतदान करने से प्रस्ताव 51-48 वोटों से पारित हो गया। यह कनाडा पर टैरिफ को आधार बनाने वाले फेंटेनाइल (नशीला पदार्थ) पर ट्रंप की आपातकालीन घोषणा को खत्म कर देगा। प्रस्ताव में कहा गया कि ट्रंप का टैरिफ अमेरिकी व्यापार और उपभोक्ताओं के लिए नुकसानदायक होगा।