Friday, March 14, 2025

Top 5 This Week

Related Posts

युद्ध विराम समझौते पर इस्राइल कैबिनेट की बैठक कल

इस्राइल-हमास के बीच हुए युद्ध विराम समझौते को लेकर इस्राइली कैबिनेट की बैठक शनिवार को होगी। इसमें इस्राइल की पूर्ण कैबिनेट समझौते को लेकर मतदान करेगी। जबकि एक अन्य सुरक्षा कैबिनेट की बैठक शुक्रवार को होगी। वहीं इस्राइल में विपक्ष के नेता ने समझौते को लेकर पीएम नेतन्याहू का समर्थन किया है। जबकि इस्राइल के राष्ट्रीय सुरक्षा मामलों के मंत्री ने समझौते को जल्दबाजी बताया। साथ ही कहा कि अगर समझौता स्वीकृत हो जाता है तो उनकी पार्टी सरकार का समर्थन नहीं करेगी।  इस्राइल और हमास के बीच गाजा में युद्ध विराम और बंधकों की रिहाई को लेकर सहमति बनी है। इस समझौते को इस्राइल के मंत्रिमंडल की सहमति मिलनी है। इसे लेकर शनिवार को इस्राइल कैबिनेट की बैठक होगी। वहीं समझौते को लेकर विपक्ष के नेता यायर लैपिड ने एक्स पर कहा कि मैं बेंजामिन नेतन्याहू से कह रहा हूं कि डरने की जरूरत नहीं है। आपको समझौते को पूरा करने के लिए पूरा समर्थन मिलेगा। यह हमारे बीच अब तक हुई सारी असहमति से अधिक अहम है। यह समझौता युद्ध की सारी उपलब्धियों को खत्म कर देगा। उन्होंने लिखा कि यह समझौता बंधकों को रिहाई की ओर ले जाने के साथ उन बंधकों के भविष्य के साथ अन्याय है जो इसमें शामिल नहीं है। अभी हमने हमास को हराया नहीं है। हमारे अंदर खुद को बनाने की क्षमता है। अगर यह समझौता स्वीकृत हो जाता है तो उनकी पार्टी ओत्जमा येहुदित सरकार का हिस्सा नहीं होगी।

समझौते के तहत हमास और उससे जुड़े संगठन सात अक्तूबर 2023 को इस्राइल पर हमलों के बंधक बनाए गए लोगों को रिहा करेंगे। इसके बाद इस्राइल सैकड़ों फलस्तीनी बंदियों को रिहा करेगा। यह समझौता गाजा के लोगों के लिए एक साल से अधिक समय में पहली बार संघर्ष से राहत देगा और इस्राइल के हमलों के हमलों की शुरुआत के बाद से यह दूसरी बार होगा जब गाजा में युद्धविराम होगा। इस समझौते के तहत फलस्तीनी नागरिकों को गाजा के उत्तरी हिस्से में लौटने की अनुमति मिलेगी और गाजा में मानवीय मदद पहुंचाई जाएगी, जहां के निवासी लंबे समय से भुखमरी जैसी स्थिति का सामना कर रहे हैं।

Popular Articles