Saturday, July 27, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

मुस्कान बनीं एयर इंडिया में फर्स्ट पायलट ऑफिसर

चीन सीमा से सटे दारमा घाटी के सीमांत ग्राम सोन दुग्तू, निवासी मुस्कान सोनाल को एयर इंडिया ग्रुप से फर्स्ट पायलट ऑफिसर पद पर नियुक्ति पत्र मिलने से परिजनों समेत सीमांत के लोगों में खुशी की लहर है। मुस्कान रं समाज की पहली कॉमर्शियल महिला पायलट हैं। 15 अप्रैल को वह एयर इंडिया ग्रुप को ज्वाइन कर एयरबस ए320 से आसमान में उड़ान भरेंगी।

मुस्कान के पिता भूप सिंह सोनाल एसबीआई में मुख्य प्रबंधक के पद में कार्यरत है जबकि उनकी मां बसंती सोनाल गृहिणी हैं। उनकी बड़ी बहन ज्योत्सना हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय विश्व विद्यालय में सहायक प्रोफेसर पद पर तैनात हैं जबकि छोटा भाई रोजर सोनाल हाईस्कूल में है। भूप सिंह सोनाल ने बताया कि मुस्कान ने इंदिरा गांधी राष्ट्रीय उड़ान अकादमी रायबरेली से काॅमर्शियल पायलट लाइसेंस का तीन साल का कोर्स पूर्ण करने के बाद यह सफलता हासिल की है।

Popular Articles