Friday, November 22, 2024

Top 5 This Week

Related Posts

मस्क ने सात दिन में की ट्रंप की संपत्ति से 10 गुना कमाई

अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप की जीत के लिए पूरी ताकत झोंक देने वाले टेस्ला व एक्स के सीईओ एलन मस्क की कमाई सात दिन में ही ट्रंप की कुल संपत्ति से करीब 10 गुना अधिक हो गई। ट्रंप की जीत से पहले मस्क की कुल संपत्ति 262 अरब डॉलर यानी 22.11 लाख करोड़ रुपये थी, जो मंगलवार को बढ़कर 313.6 अरब डॉलर यानी 26.46 लाख करोड़ रुपये पहुंच गई। ट्रंप की संपत्ति करीब 5.6 अरब डॉलर यानी 47.26 हजार करोड़ है। अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे 6 नवंबर को आए थे।

फोर्ब्स रियल-टाइम बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति मस्क की संपत्ति 313.6 अरब डॉलर हो गई। मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला के स्टॉक्स में ट्रंप की जीत के बाद जोरदार उछाल रहा। टेस्ला के स्टॉक में 39 फीसदी और कंपनी के मार्केट कैप में एक लाख करोड़ डॉलर यानी 84.39 लाख करोड़ का इजाफा हुआ है।

ट्रंप के लिए मस्क ने अपने सोशल मीडिया मंच एक्स का भरपूर इस्तेमाल किया। उन्होंने ऐसे मतदाताओं के रजिस्ट्रेशन के लिए स्विंग स्टेट ऑपरेशन को फंड किया, जिनका झुकाव दक्षिण पंथ की तरफ था। मीडिया रिपोर्ट का दावा है, उन्होंने ट्रंप की जीत में जो निवेश किया, अब वह उसका भरपूर लाभ उठाना चाहते हैं।

Popular Articles