अमेरिका में हिंदुओं के खिलाफ बढ़ते हेट क्राइम और हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की घटनाओं में पिछले कुछ समय में इजाफा हुआ है। इस बीच पांच भारतवंशी अमेरिकी सांसदों ने अमेरिकी न्याय विभाग और एफबीआई से संबंधित मामले में इस साल हुई घटनाओं की जानकारी मांगी है। राजा कृष्णमूर्ति, रो खन्ना, श्री थानेदार, प्रमिला जयपाल और अमी बेरा ने न्याय विभाग के सिविल विभाग के क्रिस्टन क्लार्क को एक पत्र लिखा है। पत्र में उन्होंने लिखा कि न्यूयॉर्क से लेकर कैलिफोर्निया तक हिंदू मंदिरों पर हुए हमलों के कारण हिंदू अमेरिकी समुदाय चिंतित है। पत्र में उन्होंने कहा कि दर्भाग्य है कि इन हमलों के आरोपियों के बारे में भी कोई सुराग नहीं है। इस वजह से भी समाज के लोग भी डरे हुए हैं। पत्र में उन्होंने कहा कि हमें अमेरिका में धार्मिक, जातीय, नस्लीय और सांस्कृतिक अल्पसंख्यकों के खिलाफ नफरत का मुकाबला करने के लिए एक साथ काम करना होगा। हम आपसे अनुरोध करते हैं हमें यह बताया जाए कि हेट क्राइम को रोकने के संबंध में विभाग की क्या रणनीति है। हम आपसे अनुरोध करते हैं कि आप हमें गुरुवार 18 अप्रैल से पहले हुई हिंदुओं के खिलाफ हुए हेट क्राइम और मंदिरों में हुई तोड़फोड़ से संबंधित डेटा की जानकारी दें।