नई दिल्ली: एक्स (पूर्व ट्विटर) के मालिक एलन मस्क ने एक बार फिर अपने बेबाक अंदाज में प्रतिक्रिया दी है। इस बार उन्होंने भारत विरोधी पोस्ट पर प्लेटफॉर्म द्वारा किए गए फैक्ट-चेक को लेकर आलोचना करने वाले अमेरिकी राजनीतिज्ञ पीटर नवारो पर पलटवार किया।
दरअसल, नवारो ने आरोप लगाया था कि एक्स पर भारत से जुड़े मुद्दों पर पक्षपातपूर्ण फैक्ट-चेक किए जा रहे हैं और इससे अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता प्रभावित हो रही है। इस पर मस्क ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “एक्स पर सभी की आवाज सुनी जाती है। हम किसी भी सरकार या समूह के दबाव में आकर पक्षपातपूर्ण फैसले नहीं लेते।”
मस्क ने यह भी स्पष्ट किया कि प्लेटफॉर्म पर चलाया जा रहा कम्युनिटी नोट्स फीचर ही असल में पारदर्शिता और तथ्य की पुष्टि का माध्यम है। उनके अनुसार, किसी भी भ्रामक या आधे-अधूरे तथ्य पर समुदाय स्वयं प्रतिक्रिया देता है और सही जानकारी सामने लाता है।
उन्होंने कहा कि एक्स का मकसद अभिव्यक्ति की आज़ादी को सुरक्षित रखना है, लेकिन इसके साथ ही गलत या भ्रामक सूचनाओं के खिलाफ सही तथ्यों को उपलब्ध कराना भी जरूरी है। मस्क ने नवारो के आरोपों को ‘बिना आधार’ बताते हुए कहा कि एक्स पर भारत समेत दुनिया के हर देश के लोग बराबरी से अपनी राय रखते हैं।
गौरतलब है कि एक्स पर हाल ही में भारत विरोधी एक पोस्ट को लेकर विवाद हुआ था, जिस पर प्लेटफॉर्म ने फैक्ट-चेक जोड़ते हुए जानकारी स्पष्ट की थी। इसी को लेकर नवारो ने सवाल उठाए थे, जिसके बाद मस्क ने यह जवाब दिया।